बेडो सहित चार ग्रिड के इलाकों में तीन दिनों तक बिजली सेवा रहेगी बाधित
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
रांची, 18 नवंबर (हि.स.)। झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड के अधीन आने वाले 132-33 केवी ग्रिड सब स्टे शन, हटिया-1 में 20 से 23 नवंबर तक सुबह 10.15 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक 50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मरों (प्रतिदिन एक ट्रांसफार्मर) में टेस्टिंग और जरूरी संधारण कार्य किया जाएगा। इसके चलते ग्रिड सब स्टेकशन, हटिया-1 से निकलने वाले 33 केवी विभिन्न्ट फीडर बेडो, ब्राम्बे, टाटीसिल्वे , रातू से कुल 10-15 मेगावाट (प्रतिदिन) की आंशिक कटौती की जाएगी। इससे उक्तक फीडर के अंतर्गत आनेवाले क्षेत्रों में आंशिक विदयुत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी मंगलवार को झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक, संचरण के रांची अंचल राजीव रंजन की ओर से दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



