लाइनमैन की मौत पर संघ ने जांच और एफआईआर दर्ज करने की मांग

रांची, 7 जुलाई (हि.स.)। लाइनमैन उमेश की मौत मामले को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने गहरा दुख और आक्रोश जताया है।

संघ अध्यक्ष अजय राय ने इसे बिजली विभाग की घोर लापरवाही बताया है और घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने तथा एवं दोषी अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

राय ने कहा कि जब लाइन खराब थी, तब उमेश पोल पर चढ़े। ऐसे में यदि लाइन काटी गई थी, तो सप्लाई कैसे चालू हो गई और अगर नहीं काटी गई थी तो यह और भी गंभीर लापरवाही है। उन्होंने सवाल उठाया कि उमेश के पोल पर चढ़ने के बाद बिजली किसने चालू की, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए।

संघ का आरोप है कि उमेश को बिना सुरक्षा उपकरण के काम पर भेजा गया। उन्होंने आश्रित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने, अन्य तकनीकी कर्मियों को अनिवार्य सेफ्टी किट उपलब्ध कराने और आउटसोर्स कर्मचारियों को योग्यता के अनुसार कार्य देने की मांग की है। उन्‍होंने चेतावनी दिया कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंंदोलन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ओरमांझी के आनंदी गांव में 11 हजार वोल्ट की लाइन पर काम करते हुए लाइनमैन उमेश की सोमवार को मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर