गिरता हुआ भूगर्भ जल स्तर घोर चिंता का विषय-डॉ अर्जुन पाण्डेय 

सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण

अमेठी, 15 फ़रवरी (हि.स.)। अमेठी जलबिरादरी अमेठी की ओर से पं. गोकुल प्रसाद इंटर कॉलेज राजापुर,अमेरुआ के सभागार में शनिवार को जल संचयन एवं भूगर्भ जल स्तर विषयक संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ।अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष अमेठी जलबिरादरी डॉ. अर्जुन पाण्डेय ने कहा जल में जीवन है।जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त कोई भी कार्य जल के बिना संभव नहीं है।इसे पुरानी पीढ़ी बखूबी जानती रही।आज सारी दुनिया में पानी का संकट गम्भीर रूप ले चुका है। आज के पांच दशक पूर्व जनपद में भूगर्भ जल स्तर लगभग 15-20 फीट रहा ,जो आज घटकर औसत 40 फीट से नीचे पहुंच चुका है।जनपद की स्थानीय नदियां मालती एवं उज्जयिनी सूखी पड़ी हैं।बचे-खुचे तालाब गाद से भरे पड़े हैं।जनपद का भादर ब्लाॅक डार्क जोन में है।कोका कोला कंपनी के अंधाधुंध जल दोहन से आस-पास के लगभग दश गांव गम्भीर जल संकट से जूझ रहे हैं।जनपद में गिरता हुआ भूगर्भ जल स्तर घोर चिंता का विषय है।गहराते जल संकट से निजात मिले वर्षा जल का संचयन निहायत जरूरी है।वर्षा जल संचयन करने से न केवल धरती का पेट भरेगा वरन् जनपद को पानीदार बनाया जा सकता है।

मुख्य अतिथि सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की पीढ़ी को लोभ-लालच से बचते हुए,धरोहर एवं विरासत के अन्तर को समझने की जरूरत है।प्रकृति आवश्यकता की आपूर्ति कर सकती है लोभ-लालच की नहीं।संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य राधेश्याम तिवारी ने कहा कि गिरते भूगर्भ जल स्तर को रोकने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है।जल स्वराज द्वारा ही ग्राम स्वराज संभव है। विशिष्ट अतिथि जगदम्बा तिवारी मधुर ने कहा कि प्रकृति प्रेम ही इस समस्या का एकमात्र समाधान है।शहर से अच्छे गांव है। ग्रामीण पर्यावरण को बचाना होगा।आज सारी दुनिया में यह सभी जानते हैं कि धरती पर तीन चौथाई जल है,फिर भी लोग बोतल का पानी खरीद कर पी रहे।चिन्तनीय है कि उक्त बातें विद्यालय के प्रबन्धक मनोज कुमार द्विवेदी ने आभार में कही।

संगोष्ठी को शिव दर्शन द्विवेदी,अयोध्या प्रसाद द्विवेदी एवं अरुण कुमार द्विवेदी ने भी संबोधित किया।अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / LOKESH KUMAR TRIPATHI

   

सम्बंधित खबर