फरीदाबाद :भाई की मौत पर मिली मुआवजे की राशि ठगों ने लूटी

फरीदाबाद, 7 जून (हि.स.)। ट्रेन हादसे में छोटे भाई की मौत पर मिली मुआवजे की राशि को अधिक रुपये कमाने के चक्कर में कारोबारी ने ठगों के झांसे में आकर गंवा दिया। कारोबारी से 11 लाख रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसजीएम नगर में रहने वाले प्रशांत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने गूगल पर निवेश का विज्ञापन देखा और डिटेल भर दी। पांच मिनट बाद उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम प्रबल बताया। उसने कहा कि उनकी कंपनी फोरेक्स ट्रेडिंग में डील करती है। निवेश में प्रतिदिन चार से सात फीसदी रिटर्न का झांसा दिया गया। आरोपित ने पीड़ित का पैन कार्ड व आधार कार्ड लेकर बिनाशे नामक वेबसाइट पर अकाउंट ओपन कर दिया। शुरुआत में कारोबारी को एक से डेढ़ लाख रुपये का मुनाफा दिखाया गया, जिससे उसका भरोसा ठगों पर बढ़ गया। इसके बाद ठग ने गजेंद्र से बड़ा निवेश करने को कहा। गजेंद्र ने लालच में आकर कुल 11 लाख रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि साल 2023 नवंबर में छोटे भाई विशाल पाटनकर की ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी। उसकी कंपनी से मुआवजा मिला था। यह पैसा माता पिता के बुढ़ापे का सहारा था। कुछ पैसे कमाने के लालच में वह सारा पैसा डूब गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर