फरीदाबाद :ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर मजदूर की मौत, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jul 21, 2025
फरीदाबाद, 21 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद के गांव मोहना के पास ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान एक मजदूर की 70 फीट ऊंचाई से गिरकर मौत होने का मामला सामने आय़ा है। इस मामले में साेमवार काे मृतक के परिजन की शिकायत पर एपको इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ थाना छांयसा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
मृतक के पिता का आरोप है कि कंपनी की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ क्योंकि मजदूरों को कोई भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे और ना ही कार्य स्थल पर कोई सुरक्षा जाल लगाया गया था। मृतक की पहचान अमृतसर, पंजाब निवासी प्रिंस पाल के रूप में हुई है, जो गांव मोहना में बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज पर शटरिंग का काम कर रहा था। शनिवार सुबह कार्य के दौरान टिन फिसलने से वह और उसका साथी ओम कार करीब 70 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गए। मौके पर ही प्रिंस की मौत हो गई जबकि ओम कार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित परिजन बलदेव सिंह का कहना है कि हादसे के समय उनके बेटे के पास कोई सेफ्टी बेल्ट या सुरक्षा उपकरण नहीं था। निर्माण स्थल पर पर्याप्त सावधानियां नहीं बरती गई थीं, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर राजकुमार, सिविल इंजीनियर अभय और सेफ्टी डिपार्टमेंट के मैनेजर कशिश अहलुवालिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



