जांजगीर-चांपा : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ फड़ पर दबिश, 12 आरोपि‍त गिरफ्तार

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 03 दिसंबर (हि. स.)। जिले में चांपा पुलिस ने आज बुधवार को जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने के आरोप में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। मौके से 6000 रुपये नकद और 52 पत्ती ताश जब्त किए गए।

घटना ग्राम सिवनी के करवारपारा की है, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग रूपये-पैसों का दांव लगाकर ‘काट पत्ती’ जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा एसडीओपी चाम्पा यदुमणी सिदार के निर्देशन में तत्काल घेराबंदी के आदेश दिए गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को आते देख जुआरी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सभी 12 जुआरियों को दबोचा गया। सभी आरोपितों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार जुआरितों में गुलाब राम ढीमर, छेदीलाल राठौर, पीतांबर देवांगन, घनश्याम साहू, लखन यादव, मनमोहन धीवर, सुखसागर दास, मेघा राम साहू, लखन सिंह, बलराम बरेठ, सरजू राम धोबी और गयाराम राठौर यह सभी सिवनी व आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं। जुआर‍ियों से नकद 6000 रुपये व 52 ताश पत्ती जब्‍त क‍िया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर