फरीदाबाद : आईपीओ में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। आईपीओ में निवेश के नाम पर धोखाधडी के मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने मंगलवार काे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना एनआईटी में सेक्टर-43, फरीदाबाद में रहने वाली महिला ने शिकायत दी।

आरोप लगाया कि वह शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए फोन पर कुछ सर्च कर रही थी। जिसके बाद उसके पास व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें निवेश के बारे में सीखने के लिए व्हाटसएप ग्रुप का लिंक था, जिसको शिकायतकर्ता ने ज्वांइन कर लिया। इसके बाद उसे एक और ग्रुप में जोडा गया, जहॉ लोग लाखों रूपये लगाकर लाभ कमाने की जानकारी सॉझा करते थे। जिसके बाद ठगों ने शिकायतकर्ता को लालच देकर रूपए निवेश करने को कहा और लालच में आकर उसने आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए 20 हजार रूपए ठगों के खाता में भेजे। जिसके बाद ठगों ने उससे कहा आपको 152 रू सस्ता 530 शेयर का लॉट मिला है, जिसका लॉन्च ब्रैकेट 181-192 के बीच था। जिसके बाद ठगों ने उससे कहा कि उनका हिस्सा होने के कारण उसको यह छूट मिली है तो उसे 60 हजार 600 रुपये जमा करने के लिए कहा। जिसका भुगतान शिकायतकर्ता ने ठगों के खाता में कर दिया।

कुछ समय बाद ठगों ने उसको कॉल किया कि कम्पनी द्वारा उनके नाम पर 7300 शेयर का लॉट का आबंटन किया जाएगा, इसके लिए 12 लाख रूपये जमा करवाने होंगे। जब शिकायतकर्ता ने मना किया तो उसने कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है, जिसके बाद ठगों ने आईपीओ रद्द ना होने की बात कही और शिकायतकर्ता पर पैसे देने का दबाव बनाने लगे। जिस पर शिकायतकर्ता को शक हुआ। शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी में मामला दर्ज किया गया। उन्होने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना हृढ्ढञ्ज की टीम ने 2 आरोपी दीपक (45) वासी विदिशा, मध्य प्रदेश व प्रशांत (26) वासी विदिशा, मध्य प्रदेश को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक खाताधारक है और विदिशा नगर पालिका का कर्मचारी है, जिसने अपना खाता आगे किसी को दे रखा था। इस खाता में मामले से जुडे 60 हजार 600 रू आये थे, वहीं आरोपी प्रशांत फोटो स्टूडियों चलाता है जो दीपक का खाता इंदौर में किसी को देकर आया था। आरोपियों के पुछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर