फरीदाबाद : सायरन बजाकर दी हमलों से बचने की ट्रेनिंग,दस जगह हुई मॉक ड्रिल

फरीदाबाद, 7 मई (हि.स.)। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल हुई। सायरन बजाकर लोगों को चेतावनी दी गई। जिसके बाद पुलिस, फायर फायर बिग्रेड सहित रेस्क्यू टीमें पर पहुंची और सचिवालय के अंदर से लोगों को बाहर निकाला और इमरजेंसी के हालातों से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई। लघु सचिवालय पर युद्ध का सायरन बजाकर जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल की। इस मॉक ड्रिल का मकसद विभागों की तैयारियों का जायजा लेना था। ताकी युद्ध के समय में लोगों का बचाव किया जा सके और किसी भी आपातकालीन हालात से निपटने के लिए सभी विभाग तैयार रहे। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि इस मॉक ड्रिल से एयर रेड, आगजनी, सिविल डिफेन्स, सर्च व रेस्क्यू, ऑपरेशन सम्बन्धित तैयारियों को परखा गया है। इस दौरान बिना फोन के संचार सेवाएं जारी रखने, आपातकालीन सेवा जैसे अस्पताल के लिए पावर सप्लाई बैकअप, ग्रामीण स्तर तक हूटर या (सायरन) के जरिए आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने की तैयारियों को भी चेक किया गया है। इस दौरान जिला मुख्यालय, उपमंडल व पुलिस स्तर तक कंट्रोल रूम की वर्किंग जांची की गई है। विशेष रूप से, यह ड्रिल सुरक्षा बलों, चिकित्सा टीमों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के बीच समन्वय को मजबूत करने के लिए इसको आयोजित किया गया है। फरीदाबाद में लघु सचिवालय, नए एडीएम ऑफिस बल्लभगढ़, पावरग्रिड कॉपरेशन इंडिया लिमिटेड सेक्टर-16ए, इंडियन ऑयल सेक्टर-13, गांव छांयसा बल्लभगढ़, एनटीपीसी पावर स्टेशन सेक्टर-71, पुरी प्राणायाम, सेक्टर-82, एस्कोर्ट प्राइवेट लिमिटेड मथुरा रोड, एयरफोर्स स्टेशन डबुआ कालोनी, गर्वमैंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर-28 आदि दस जगहों पर मॉक ड्रिल हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर