पश्चिम मेदिनीपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। चंद्रकोणा रोड स्थित व्यस्ततम मछली बाजार में बुधवार देर रात भयावह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कई दुकानें देखते ही देखते जलकर राख हो गईं। व्यापारियों ने लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, देर रात बाजार के मध्य भाग में स्थित एक दुकान से सबसे पहले धुआं उठता देखा गया। कुछ ही क्षणों में आग लपटों के साथ कई दुकानों तक फैल गई। भीतर रखे कई क्विंटल मछलियां, बर्फ, जेनरेटर, बिजली की लाइनें, प्लास्टिक की सामग्री और अन्य दहनशील सामान होने के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया। व्यापारियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि सामान बचाने का अवसर ही नहीं मिला।
कई दुकानदार भावुक होकर कहा कि एक रात में सब खत्म हो गया… जहां रोज़ी-रोटी चलती है, वही जगह आज जलकर खत्म हो गई। अब कैसे चलेगा घर-परिवार?
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। दहनशील सामग्री के कारण आग बुझाना बेहद कठिन रहा।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि देर रात इतनी भयावह आग पहले कभी नहीं देखी। चारों ओर धुआं ही धुआं था, डर लग रहा था कि कहीं आग आसपास के घरों तक न फैल जाए। आग भले ही काबू में कर ली गई हो, लेकिन पूरा क्षेत्र अभी भी धुंआ और जले सामान की गंध से प्रभावित है। पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



