श्रीनगर के शहीद गंज इलाके में लगी आग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की टीम मौके पर पहुंची
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
श्रीनगर, 16 दिसंबर(हि.स.)। श्रीनग के शहीद गंज इलाके में आज आग लग गई। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के कर्मियों को आग बुझाने के लिए तुरंत मौके पर भेजा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घनी आबादी वाले शहीद गंज इलाके में एक आवासीय मकान के अटारी वाले हिस्से में आग लगी। उन्होंने बताया कि कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इलाके से धुएं के घने गुबार उठते देखे गए। स्थानीय लोग और पुलिस अधिकारी दमकल कर्मियों के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गए। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है जबकि अग्निशमन का अभियान अभी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



