गौला नदी में मजदूरों की बस्ती में लगी आग, बीस झुग्गियां राख
- Admin Admin
- Mar 03, 2025

हल्द्वानी, 3 मार्च (हि.स.)। गौला नदी में खनन मजदूरों की झुग्गी बस्ती में आज अचानक आग लगने से लगभग बीस झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग उस वक्त लगी जब बस्ती के अधिकांश श्रमिक खनन व्यवसायियों द्वारा चल रहे आंदोलन में शामिल होने के लिए गए हुए थे।
झुग्गियों में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया लेकिन तब तक आग बीस झोपड़ियाें काे राख में तब्दील हो चुकी थीं। इस बस्ती के साथ ही आंदोलनरत गौला खनन व्यवसायियों के ट्रक व ट्रालाज भी खड़े थे। यदि आग पर दमकल दस्ता काबू न पाता तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। फिलहाल कम से कम डेढ़ दर्जन मजदूर अग्निकांड की वजह से खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। उनकी झोपड़ियों में नकदी, कपड़े, बिस्तर और राशन आदि सबकुछ जल गया है। आग लगने की सूचना आंदोलन स्थल तक भी पहुंची और झुग्गी वासी श्रमिक दौड़ते भागते बस्ती मेंपहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर स्वाहा हाे चुका था।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता