विश्वभारती विश्वविद्यालय के भाषा भवन में लगी आग

शांतिनिकेतन (बोलपुर), 18 नवंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विश्वभारती विश्वविद्यालय के भाषा भवन की दूसरी मंजिल पर मंगलवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, आग भाषा भवन की दूसरी मंजिल पर लगे आउटडोर एसी यूनिट में लगी। विश्वविद्यालय की अपनी अग्निशमन प्रणाली से आग बुझाने के तुरंत प्रयास किया गया। लेकिन संभव न होने पर दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर