यमुनानगर:कार सवार युवकों पर अधाधुंध फायरिंग, वन विभाग कर्मियों पर लगा आरोप

यमुनानगर, 16 जून (हि.स.)। यमुनानगर से स्विफ्ट कार में चंडीगढ़ जा रहे दो युवकों पर शहजादपुर के नज़दीक बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। स्विफ्ट कार सवार युवक अपनी जान बचाकर भाग निकले। जिसमें एक युवक के गर्दन व सिर में छर्रे लगे। स्विफ्ट कार के शीशे टूट गए और कार पर दर्जनों छर्रे के निशान मिले। युवकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि फायरिंग वन विभाग के कर्मियों द्वारा की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छछरौली थाना के अंतर्गत गांव जाटोंवाला के युवक शाहरुख ने सोमवार को बताया कि वह अपने दोस्त जुलफार के साथ रविवार रात को चंडीगढ़ में अस्पताल में दाखिल गांव के एक युवक का हाल-चाल पूछने जा रहे थे। जब वह शाहजहांपुर के पास पहुंचे और एक बोलेरो को उन्होंने ओवरटेक किया तो बोलेरो कार सवार लोगों ने उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें उनकी कार के शीशे टूट गए और गाड़ी में दर्जनों छर्रे के निशान पड़ गए। इसमें शाहरुख के सिर व गर्दन में भी छर्रे लगे। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई और वापस आकर उन्होंने इस घटना की सूचना छछरौली पुलिस को दी।

छछरौली पुलिस थाना के प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि युवकों द्वारा बताया गया है कि वन विभाग की टीम के द्वारा यह फायरिंग की गई है। यह मामला शहजादपुर पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। इसकी आगामी कार्रवाई के लिए शहजादपुर थाने की पुलिस को जानकारी दी गई है और मामले की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर