सूरजपुर : 15 जून को सभी स्कूल बसों का किया जाएगा फिटनेस टेस्ट

सूरजपुर, 13 जून (हि.स.)। नवीन शिक्षा सत्र के लिए 16 जून से सभी स्कूलों की गर्मी की छुटियां समाप्त हो रही है। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देश के परिपालन में 16 बिन्दुओं की शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु स्कूल बसों की जांच की जानी हैं।

स्कूल में संचालित सभी बसों को 16 बिन्दुओं के आधार पर निरीक्षण कराने एवं वाहन के सभी दस्तावेज, चालक अनुज्ञप्ति सहित रविवार को प्रातः 10 बजे से जिला परिवहन कार्यालय सभी को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

   

सम्बंधित खबर