सोनीपत: साइबर ठगाें ने एटीएम किया हैक,ग्राहकाें के पैसे बीच में फंसे
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

सोनीपत, 17 जून (हि.स.)। सोनीपत के ओल्ड डीसी रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम
में एक बार फिर तकनीकी ठगी का मामला सामने आया है। मॉडल टाउन निवासी विकास बाबा और जीवन
नगर निवासी कबीर ने एटीएम से ट्रांजेक्शन किया। दोनों के खाते से पैसे कट गए, मशीन से
कैश निकलने की आवाज भी आई, लेकिन रुपये बाहर नहीं आए। पास ही के दुकानदार प्रवीण ने
मौके पर पहुंचकर देखा कि एटीएम मशीन में काली फाइबर की प्लेट फंसी हुई थी, जिसे ठग
कैश आउट सेक्शन में फिट करते हैं। इससे पैसा मशीन के अंदर फंस जाता है और बाद में ठग
प्लेट हटाकर रकम निकाल ले जाते हैं।
मंगलवार को सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर
पहुंची और मशीन में से फंसी प्लेट निकालकर कैश वापस पीड़ितों को दिलवाया। थाना प्रभारी
ने बताया कि बैंक को पत्र लिखकर गार्ड तैनात करने और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने के निर्देश
दिए गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एटीएम हमेशा खुला रहता है
और रात में असुरक्षित होता है। ठग रात को प्लेट फिट कर सुबह-सुबह पैसे निकाल लेते हैं।
आशंका है कि यह कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे एटीएम की तकनीकी जानकारी है और संभवतः पहले
बैंक या सेवा एजेंसी में कार्य कर चुका है।
गंभीर बात यह है कि यह पहली घटना नहीं है। पहले भी ऐसी फाइबर
प्लेट इसी एटीएम से बरामद हो चुकी है, लेकिन अब तक न तो कोई सुरक्षा गार्ड तैनात हुआ
और न ही बैंक द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की गई है। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है
कि एसबीआई के एटीएम राम भरोसे चल रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना