सोनीपत: जाहरी गांव में जलभराव पर चारपाई प्रदर्शन से जताया रोष

सोनीपत, 8 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत

के जाहरी गांव में जलनिकासी की समस्या को लेकर जिला पार्षद संजय बडवसनीय ने ग्रामीणों

के साथमिलकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ गलियों में भरे

गंदे पानी में चारपाई व कुर्सी डालकर बैठकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन

के दौरान बडवसनीय ने कहा कि हरियाणा सरकार गांवों को मजबूत करने की बात तो करती है,

लेकिन गंदे पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। बारिश के दिनों

में हालात और भी बिगड़ जाते हैं, जिससे गलियों और घरों में पानी भर जाता है। इससे ग्रामीण

नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।

उन्होंने

प्रशासन से मांग की कि जहरी गांव सहित अन्य प्रभावित गांवों में जल्द से जल्द गंदे

पानी की निकासी के लिए ठोस प्रबंध किए जाएं। ड्रेनों की सफाई, पंचायत को सहयोग और नालों

की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर प्रवीण, संदीप, राजेश, कुलदीप सहित अन्य

ग्रामीण भी मौजूद रहे। प्रदर्शन ने प्रशासन का ध्यान खींचने का प्रयास किया कि समस्याओं

का समाधान केवल वादों से नहीं, कार्य से होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर