होटल की फर्जी रेटिंग के नाम पर युवक से लाखों की ठगी

शिमला, 03 जून (हि.स.)। होटल की ऑनलाइन रेटिंग कर पैसे कमाने के लालच में एक युवक से साइबर ठगों ने लाखों रुपये की ठगी कर डाली। ठगी का शिकार युवक जब खुद को ठगा महसूस करने लगा तो उसने छोटा शिमला थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार पीड़ित युवक पंकज शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा, निवासी गांव शकराला, डाकघर मल्याणा तहसील व जिला शिमला ने पुलिस को बताया कि उसे व्हाट्सऐप पर एक मैसेज आया था। उसमें होटल की रेटिंग करने पर 150 रुपये कमाने का लालच दिया गया था। युवक ने जब रुचि दिखाई तो उसे एक लिंक भेजा गया, जिस पर क्लिक करने के बाद उसे कुछ टास्क पूरे करने को कहा गया।

शुरुआत में टास्क पूरे करने पर आरोपी युवक को कुछ छोटी-मोटी रकम भेजते रहे, जिससे उसे विश्वास हो गया कि यह सही काम है। इसके बाद आरोपियों ने एक बड़ा टास्क पूरा करने के लिए पहले 5 लाख रुपये की डिपॉजिट मांगी। युवक ने उनकी बातों में आकर यह राशि आरटीजीएस, मोबाइल पेमेंट और गूगल पे के माध्यम से भेज दी।

इसके बाद ठगों ने कहा कि उसका टास्क पूरा नहीं हो पाया है, लेकिन अगर वह इनकम टैक्स का पैसा जमा करवाता है तो पूरी राशि वापस कर दी जाएगी। इस पर भी युवक ने भरोसा कर दो बार और पेमेंट की। तीन किस्तों में युवक ने मोटी रकम भेज दी, लेकिन इसके बावजूद उसे पैसे वापस नहीं मिले। ठग लगातार बहाने बनाते रहे और बाद में संपर्क भी बंद कर दिया।

युवक को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने तुरंत छोटा शिमला थाना पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि इस तरह के लालच से बचें और किसी भी अनजान लिंक या ऑनलाइन ऑफर पर भरोसा न करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर