कांवड़ यात्रा मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीसीपी गंगानगर ने जानी जमीनी हकीकत

प्रयागराज, 05 जुलाई (हि.स.)। आगामी श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रयागराज-जौनपुर मार्ग का पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था एवं ठहरने तथा आवागमन की जमीनी हकीकत को परखा।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि बाबा भोलेनाथ के भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली। फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित रानी का तालाब, वरूणेश्वर मंदिर आदि तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए प्रयागराज-जौनपुर राजमार्ग का निरीक्षण करने के बाद अपने मातहतों को निर्देश दिए हैं।

इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर