स्वास्थ्य एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए सामूहिक योगाभ्यास ज़रूरी : कुलपति

कानपुर, 17 जून (हि. स.)। स्वास्थ्य के बिना किसी भी क्षेत्र में प्रगति संभव नहीं है। इसी काे लेकर योग प्रशिक्षक प्रेरणा अरोड़ा एवं राजेंद्र ने प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। साथ ही अनुलोम विलोम, भ्रामरी, शीतली और शीतकारी प्राणायाम का अभ्यास भी कराया गया। यह जानकारी मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने दीं।

कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में गत दिनों से 11वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, इसी के तहत प्रतिदिन विश्वविद्यालय में कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में हुआ।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष,प्रोफेसर/वैज्ञानिक एवं कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

   

सम्बंधित खबर