गुरुग्राम: बारिश ने सरकार के भ्रष्ट व नकारा तंत्र की पोल खोली: दीपेन्द्र हुड्डा
- Admin Admin
- Jul 10, 2025

-सरकार में बैठे लोगों ने नगर निगमों को बना दिया है भ्रष्टाचार का अड्डा
गुरुग्राम, 10 जुलाई (हि.स.)। रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में हो रही मानसूनी बारिश को लेकर कहा कि मानसून की पहली ही बरसात ने सरकार के पानी निकासी के दावों की हवा निकाल दी है। बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार की भी पोल खोलकर रख दी है। गांव से लेकर शहरों तक जलनिकासी की पुख्ता व्यवस्था न होने से फसल, संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि गुरुग्राम कभी रहने और निवेश के लिए आदर्श माना जाता था। लेकिन अब बीजेपी सरकार के नकारेपन के चलते और बरसात में गुडग़ांव की बदहाली के कारण लोग गुडग़ांव की बजाय अपना निवेश और निवास नोएडा की तरफ करने लगे हैं। सरकार में बैठे लोगों ने नगर निगमों को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। तमाम नगर निगमों में सफाई घोटाले को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार हर साल करोड़ों रुपये खर्च करके सफाई कराने के बड़े-बड़े दावे करती है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सफाई का जो पैसा शहर के सीवरेज सिस्टम, ड्रेनेज सफाई पर खर्च होना था, वो पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। शहरों के नाले तो साफ नहीं हुए, रुपया साफ हो गया। दीपेन्द्र हुड्डा ने आगे कहा कि प्रदेशभर की सडक़ें तो पहले से ही जर्जर थीं, बरसात के कारणत उनकी हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम का सबसे बुरा हाल है। कहने को केंद्र, राज्य में बीजेपी सरकार है। गुरुग्राम के सांसद केंद्र सरकार में मंत्री हैं। फिर भी शहर भर के नाले जाम हैं, सडक़ें टूटी रहती हैं, चारों तरफ कचरे का अंबार जमा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर