हीरानगर पुलिस ने अवैध खनन के लिए 03 डंपर जब्त किए
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

कठुआ , 17 जून (हि.स.)। अवैध खनन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने 03 वाहनों को जब्त किया है जिनमें तीन डंपर शामिल हैं जिनका उपयोग निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन/खनन के लिए किया जा रहा था।
एसएचओ हीरानगर के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए, पंजीकरण संख्या जेके21जे-5799, जेके02एटी 6267 और जेके08एफ 1273 वाले तीन डंपर जब्त किए हैं, जिनका उपयोग क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन/खनन के लिए किया जा रहा था।
उपरोक्त वाहनों को हीरानगर कठुआ पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान और खनन विभाग, कठुआ को सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता