तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा 10-11 मई काे 6 केंद्रों पर

हमीरपुर, 03 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 10 और 11 मई को होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए तकनीकी विवि ने प्रदेश के 15 स्थानों और एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया है। सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र कांगड़ा जिला में चार परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इसके अलावा मंडी जिला में दो, हमीरपुर में दो, शिमला, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर, उना, चंबा, कुल्लू जिला में एक-एक और चंडीगढ़ में भी एक परीक्षा केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है।

10 मई को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा के लिए 16 और 11 मई को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए सिर्फ हमीरपुर में ही एक परीक्षा केंद्र होगा। इस वर्ष पहली बार तकनीकी विवि व संबद्ध शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पहली बार 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस वर्ष 10517 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं, जिसमें स्नातक विषयों में 9782 और स्नातकोत्तर में 735 आवेदन हैं। बीटेक में 5387, बी-फार्मेसी में 3408, एमसीए में 322, एमबीए में 346, बीएचएमसीटी में 38, बीएससी एचएम में 50, एमएससी फिजिक्स में 25, एमएससी पर्यावरण विज्ञान में 23 और एमबीए पर्यटन में 11 आवेदन हैं।

तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि एचपीसीईटी-2025 की परीक्षा के लिए चंडीगढ़ सहित प्रदेश के 10 जिला में परीक्षा केंद्र स्थापित करने की तैयारियां पूरी कर ली है। जल्द ही अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, जिसमें प्रवेश परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश भी अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे।

10 मई को सुबह के सत्र में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी-फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) व एमएससी भौतिक विज्ञान और शाम के सत्र में एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा होगी। वहीं, 11 मई को सुबह के सत्र में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर