फायरिंग कर जंगली मुर्गे का अवैध शिकार, आरोपी पर एफआईआर

शिमला, 11 दिसंबर (हि.स.)। शिमला जिले के रामपुर थाना अंतर्गत तकलेच इलाके में जंगली मुर्गे का अवैध शिकार करने का मामला सामने आया है। जंगल में अचानक फायरिंग की आवाज सुनते ही फॉरेस्ट गार्ड मौके पर पहुंचे और आरोपी को हथियार सहित पकड़ लिया। इसके बाद उसके खिलाफ पुलिस में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फॉरेस्ट गार्ड अर्जुन सिंह सिरमौर जिला के रहने वाले हैं और वर्तमान में रामपुर उपमंडल के मुनीश बीट में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम लगभग 5 बजकर 35 मिनट पर वे नियमित गश्त पर थे। गश्त के दौरान जंगल से गोली चलने की तेज आवाज सुनाई दी। इसके बाद वे तुरंत उसी दिशा में बढ़े। थोड़ी दूरी पर उन्हें एक व्यक्ति बंदूक लिए दिखाई दिया। पूछताछ में उसकी पहचान देव राज, पुत्र विजय नंद, निवासी गांव मुनीश, तहसील रामपुर जिला शिमला के रूप में हुई।

गार्ड के अनुसार मौके पर की गई जांच में देव राज के पास से एक हथियार, एक कारतूस और दो मृत जंगली मुर्गे बरामद किए गए। अर्जुन सिंह ने तुरंत इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी। आरोप है कि आरोपी बिना किसी अनुमति के जंगल में फायरिंग कर रहा था और प्रतिबंधित जंगली मुर्गे का शिकार कर रहा था।

सूचना मिलते ही रामपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से मिले हथियार, कारतूस और दो मृत जंगली मुर्गों को जब्त किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 और हथियार अधिनियम की धारा 27 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

मामले की जांच एएसआई सतविंदर को सौंपी गई है, जो पुलिस पोस्ट तकलेच में तैनात हैं। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में अवैध शिकार की पुष्टि हुई है और पूरा मामला कानून के अनुसार आगे बढ़ाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर