हर की पैड़ी पर हरि नाम महिमामृत कथा में बही भक्ति की धारा

हर की पैड़ी पर कथा करते गोस्वामी  पुण्डरीक

हरिद्वार, 2 मई (हि.स.)। हर की पैड़ी की प्रबंध कारिणी संस्था श्रीगंगा सभा (रजि.) के द्वारा कस्तूरीराम फाउंडेशन के सहयोग से श्रीगंगा मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय हरि नाम महिमामृत का आयोजन किया गया। गंगा सभा के तत्वावधान में हुए आयोजन में प्रसिद्ध कथा व्यास श्री पुंडरीक गोस्वामी जी वृंदावन वालों ने हरिनाम महिमा का गुणगान किया।

इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,उपाध्यक्ष मनोज झा स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक, सचिव अवधेश कौशिक, सचिव उज्ज्वल पंडित, सचिव देवेंद्र पटुवर दलपति पुनीत त्रिपाठी, अनमोल मल, शांतनु शर्मा नितिन खेड़ेवाले, नितिन पालीवाल, अभय त्रिपाठी योगेश अल्हड़, बाबूराम मिश्रा, अमित शास्त्री, अवधेश मिश्रा, अनुपम जगता, रजत झा समेत कस्तूरी राम फाउंडेशन से देवेंद्र अग्रवाल एवं रविंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर