स्कूल में छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में प्रधानाचार्य गिरफ्तार

हुगली, 15 जुलाई (हि.स.)। चंदननगर के एक नामी सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य को एक छात्र का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पहली कक्षा के एक छात्र के साथ कथित तौर पर यौन दुर्व्यवहार करने का आरोप प्रधान शिक्षक पर लगा था। मंगलवार को आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। इसी बीच छात्रों और अभिभावकों का एक वर्ग शिक्षक के समर्थन में थाने के सामने इकट्ठा होकर उनकी रिहाई की मांग करने लगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदननगर नगर निगम संचालित कनाईलाल विद्यामंदिर स्कूल में सोमवार सुबह यह घटना हुई। जानकारी के अनुसार, कक्षा के दौरान पहली कक्षा के दो छात्रों के बीच मामूली झगड़ा हुआ था। क्लास टीचर दोनों को लेकर प्रधानाचार्य के पास गईं। आरोप है कि इसके बाद प्रधानाचार्य ने छात्रों में से एक को कथित तौर पर आपत्तिजनक कार्य करने के लिए बाध्य किया और उसके साथ यौन दुर्व्यवहार किया। इतना ही नहीं, शिक्षक ने छात्र को धमकी भी दी कि वह इस घटना के बारे में घर पर किसी को कुछ न बताए।

घटना के बाद जब छात्र की मां उसे स्कूल से घर ले जा रही थीं, तब रास्ते में बच्चे ने सारी बात मां को बताई। इसके बाद परिवार ने अन्य छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया और दोपहर बाद चंदननगर थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

शिकायत दर्ज होने के बाद देर शाम आरोपित शिक्षक को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। इस बीच मंगलवार को विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने थाने के सामने इकट्ठा होकर गिरफ्तारी का विरोध किया। उनका कहना है कि शिक्षक को झूठे मामले में फंसाया गया है। उनका यह भी कहना था कि आरोपित प्रधानाध्यापक के कार्यकाल में स्कूल की शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।

चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती ने कहा, कानाईलाल स्कूल चंदननगर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है, जहां प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई होती है। स्कूल के प्रधान शिक्षक पर छात्रों के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगा है। यदि यह घटना सत्य है, तो पुलिस को निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह की घटनाएं शिक्षा संस्थानों के लिए निंदनीय हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर