वाराणसी में आधी रात के बाद जमकर बरसे बादल,बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

—प्री-मानसून की बारिश से अब लू का दौर खत्म होगा
वाराणसी,17 जून (हि.स.)। जनपद में एक पखवाड़े तक प्रचंड तापलहरी और लू का कहर झेलने के बाद लोगों को सोमवार आधी रात के बाद थोड़ी राहत मिली। देर शाम से ही बूंदाबांदी और फुहार के बाद बादल आधी रात के बाद जमकर कर बरसे। मंगलवार सुबह की शुरूआत भी हल्की बारिश से हुई। प्री-मानसून की हल्की बारिश के बाद दिन में लोगों को उमस ने भी जमकर छकाया। हालांकि सुबह हुई बारिश जनपद के कुछ हिस्सों में ही हुई। मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार वाराणसी में मानसून का प्रवेश 23 जून तक हो सकता है। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर की तरफ से 18 जून को मानसून के प्रवेश करने की संभावना है। विभाग के सोमवार तक जारी आंकड़ों के अनुसार वाराणसी में 16 दिनों में सिर्फ 1.6 एम एम ही बरसात हुई है। वाराणसी के अलावा पूर्वी यूपी के जिलों में 64 फीसदी कम बारिश हुई है। सामान्य तौर पर 30 एमए बारिश होनी थी जबकि सिर्फ 11 एममए की पानी गिरा है। विभाग ने वाराणसी में अगले तीन दिनों तक आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार से गुरुवार के बीच में जिले में अच्छी प्री-मानसून की बारिश हो सकती है। 20 जून तक सोनभद्र के रास्ते पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून के आने की परिस्थितियां बन रही हैं। मानसून सीजन में औसत बारिश 812.1 एमएम होती है। इससे पहले प्री-मानसून की बारिश से अब लू का दौर खत्म होगा लेकिन उमस बढ़ेगी। जिले में मंगलवार को पूर्वांह 11 बजे अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस,आद्रता 71 फीसद और हवा की रफ्तार 11 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। वहीं,सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री ज्यादा 39.2 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था। आर्द्रता 63 प्रतिशत रही।इससे बढ़ी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। पुरवा हवा 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बही। इसकी वजह से लू जैसी स्थिति बनी रही। यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बनारस समेत पूरे प्रदेश में अब बारिश वाली स्थिति बन गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी