डिमोरिया में मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने किया भारत के पहले एक्वा टेक पार्क का उद्घाटन

गुवाहाटी, 12 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार को कामरूप जिले के डिमोरिया के बोगीबाड़ी स्थित कलंग-कपिली जल संरक्षण क्षेत्र में देश के पहले जल प्रौद्योगिकी उद्यान (एक्वा टेक पार्क) का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल असम को मछली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने अग्रणी स्वैच्छिक संस्था कलंग-कपिली द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की, जो पूरे उत्तर-पूर्व में मछली पालन के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा।

उल्लेखनीय है कि इस जल संरक्षण क्षेत्र के माध्यम से कलंग-कपिली संस्था पहले से ही वैज्ञानिक ढंग से मछली पालन, मछली के बीज (पोनाफल) उत्पादन और प्रशिक्षण के जरिये कई लोगों को रोजगार की दिशा में मार्गदर्शन दे रही है। संस्था ने देश-विदेश में भी ख्याति प्राप्त की है।

इस कार्यक्रम में मत्स्य मंत्री कृष्णेंदु पाल, स्थानीय विधायक अतुल बोरा तथा मत्स्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर