उदयपुर में भीषण सड़क हादसा: गुजरात के बिजनेसमैन समेत दो की मौत, पत्नी घायल
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

उदयपुर, 5 जून (हि.स.)। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह हादसे में गुजरात के नड़ियाद निवासी 70 वर्षीय बर्तन व्यापारी ओमप्रकाश मूंदड़ा और उनके ड्राइवर दीपक की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे टीडी-बारापाल क्षेत्र में हुआ, जब उनकी कार एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
पुलिस के अनुसार मूंदड़ा पत्नी कैलाश देवी के साथ चित्तौड़गढ़ किसी कार्यक्रम में जा रहे थे। हादसे में अगली सीट पर बैठे ओमप्रकाश मूंदड़ा और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिछली सीट पर बैठीं कैलाश देवी घायल हो गईं, जिनकी हालत स्थिर है।
पुलिस टीम ने कार में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और एंबुलेंस से एमबी अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है। सूचना पर मृतक के दामाद उदयपुर निवासी पंकज तोषनीवाल और बेटी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि माता-पिता धार्मिक आयोजन में शामिल होने जा रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता