एचपीएसइडीसी को मिला विदेशों में भर्ती एजेंट लाइसेंस, लोगों को मिलेगा रोजगार का अवसर
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

शिमला, 16 जून (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के लोगों को विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसइडीसी) को विदेश मंत्रालय से भर्ती एजेंट लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जिससे निगम को अब विदेशी नियोक्ताओं के लिए भारतीय श्रमिकों की भर्ती करने की आधिकारिक अनुमति मिल गई है।
एचपीएसइडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि यह लाइसेंस हिमाचल प्रदेश को उन अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल कर देगा जो सरकारी स्तर पर श्रमिकों को विदेशों में नौकरी दिलवाएंगे, बजाय इसके कि निजी एजेंटों के माध्यम से ऐसा किया जाए। इससे विदेश में काम करने की इच्छा रखने वाले लोगों को गुमराह होने से बचाया जा सकेगा और उन्हें सही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
नए लाइसेंस के बाद निगम अब अंतरराष्ट्रीय रोजगार नियुक्तियों से संबंधित नियमों की अनुपालना सुनिश्चित कर सकेगा। इस कदम से राज्य के लोगों को विदेशों में नौकरी करने के वैध और सुरक्षित अवसर उपलब्ध होंगे, जो निगम की विश्वसनीयता और कानूनी स्थिति को भी मजबूत करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा