सुरक्षित यौन संबंध से ही एचआईवी-एड्स को फैलने से रोका जा सकता है : सीडीओ
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
कटिहार, 01 दिसंबर (हि.स.)। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल कटिहार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, कटिहार के द्वारा सदर अस्पताल से प्रभात फेरी निकाली गई, जिसे एसीएमओ डॉ. जीपी सिंह, सीडीओ डॉ. अशरफ़ रिजवी एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ. आशा शरण ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। प्रभात फेरी शाहिद चौक होते हुए विनोदपुर के रास्ते वापस सदर अस्पताल में समाप्त हुई।
सिविल सर्जन सभागार कक्ष में आयोजित एचआईवी-एड्स कार्यशाला में सीडीओ डॉ. अशरफ़ रिजवी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस हर वर्ष पहली दिसम्बर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य एचआईवी व एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके प्रभावों को कम करने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि 1992 से हर वर्ष मनाए जा रहे इस दिवस का आयोजन 2030 तक एड्स को समाप्त करने के वैश्विक लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आ रही चुनौतियों का सामना करने में सहायक हो रहा है। जागरूकता और सुरक्षित यौन संबंध से ही एचआईवी-एड्स को फैलने से रोका जा सकता है।
इस अवसर पर डॉ. रंजना झा, डॉ. आर सुमन, डॉ. सुलोचना, डॉ. आभा कुमारी, समाजसेवी मंजूश्री साहा, अकाउंट ऑफिसर (डेप्कू) प्रभाकर लाल दास, मेरा युवा भारत के युवा अधिकारी जनक राज मीना, एमटीएस विक्रम कुमार, अश्वनी कुमार झा, राहुल कुमार, दिनेश कुमार, बबीता कुमारी, पिंकू कुमार, इंद्रजीत कुमार, रूबी कुमारी, महनूर बेगम, रवि शंकर झा, परवेज जफर अशरफी, राम निरेखन दुबे, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



