मेडिकल नशे की तस्करी में दस साल की कैद

जालंधर | अदालत ने गांव बल्ला के रहने वाले अजय कुमार को मेडिकल नशे की तस्करी में 10 साल की कैद व एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जुर्माना न देने पर एक साल की और कैद काटनी होगी। थाना करतारपुर की पुलिस ने 16 सितंबर 2021 को अजय को मेडिकल नशे के साथ पकड़ा था।

   

सम्बंधित खबर