बिरयानी में मिले कीड़े, बंगीय हिंदू महामंच का प्रदर्शन
- Admin Admin
- May 15, 2025
सिलीगुड़ी, 15 मई (हि. स.)। सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में लगातार बिरयानी में कीड़े मिलने की घटना पर सवाल खड़े करते हुए गुरुवार को बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने सिलीगुड़ी नगर निगम के सामने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम के सामने बिरयानी रखकर खाद्य सुरक्षा की मांग की।
दरअसल, सिलीगुड़ी में बिरयानी में कीड़े मिलने की घटना पर हंगामा मचा हुआ है। कुछ दिन पहले लेकटाउन की एक बिरयानी की दुकान में कीड़े पाए गए थे। इसके बाद बुधवार को चंपासारी मोड़ के पास एक बिरयानी की दुकान में कीड़े मिले जिसके बाद दुकान को बंद कर दिया गया। इस घटना को लेकर गुरुवार को बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने सिलीगुड़ी नगर निगम का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्यों ने बिरयानी के पैकेट हाथों में लेकर नगर निगम के सामने प्रदर्शन किया।
बंगीय हिंदू महामंच की उत्तर बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष देबोजीत दास ने कहा कि शहर में सड़ी बिरयानी बिकने की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं, लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। निगम का खाद्य सुरक्षा विभाग इसकी निगरानी क्यों नहीं कर रही है? इस मामले को लेकर वह मेयर से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें नगर निगम गेट के सामने रोक दिया गया। जिस वजह से मेयर से मुलाकात न हो पाने पर नगर निगम के सामने बिरयानी के पैकेट छोड़ दिए गए है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



