मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश, अमौर में निरीक्षण
- Admin Admin
- Jul 08, 2025

पूर्णिया, 08 जुलाई (हि.स.)।
चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 को सफल बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी वरीय अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमणशील रहकर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में आज अमौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अमौर प्रखंड में भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी द्वारा गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोड की प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित बीडीओ, सीओ और सभी प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षकों को यह निर्देश दिया गया कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को तेज गति से एवं त्रुटिरहित ढंग से पूरा करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह