शेल्टर होम अधीक्षक के पति ने अधिकारियों की प्रताड़ना को बताया पत्नी के आत्महत्या का कारण

नवादा, 02 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में नवादा जिला मुख्यालय के बुधौल स्थित वृहद आश्रय गृह (शेल्टर होम) की अधीक्षक कुमारी प्रियंका की पंखे में लटक कर आत्महत्या का कारण उनके पति गणेश कुमार सिंह ने जिले के वरीय पदाधिकारी के उत्पीड़न को बताया।

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी को बराबर जिला स्तरीय अधिकारी कारण बताओं नोटिस जारी कर प्रताड़ित किया करते थे । उन्होंने यह भी कहा कि विगत 10 दिनों में दो कारण बताओं नोटिस जारी कर उनकी पत्नी प्रियंका को जलील किया गया। जिससे काफी हताशा महसूस कर रही थी । उन्होंने कहा की मौत के दिन सोमवार को भी वीडियो कॉलिंग पर वह अधिकारियों द्वारा परेशान किए जाने के कारण ही पति से नहीं मिलने की बात कह कर आत्महत्या की बात कही है । उनके पति ने बताया कि शिक्षक के रूप में सिवान जिले में काम करते हैं। प्रियंका कभी-कभी मिलने छुट्टी के दिन चली आई थी ।लेकिन नवादा के अधिकारियों ने कारण बताओ नोटिस जारी कर इतना जलील किया कि अंत वह मौत को ही गले लगाना पसंद की ।

उन्होंने कहा कि मिलने नहीं आने की वजह से ही दोनों के बीच रिश्ते भी कड़वे हो गए थे । आत्महत्या के दिन भी मैंने काफी आरजू मिन्नत कर आने की बात कही ।लेकिन प्रियंका इतना परेशान हो चुकी थी कि उसने फांसी के फंदे में लटकाना ही बेहतर समझा। उनके पति ने बताया कि वह बिहार के उच्च अधिकारियों को भी लिखित सूचना देकर कारण परीक्षा करने वाले तथा उसके पीछे काम कर मेरे स्वर्गीय पत्नी प्रियंका को मौत के मुंह में धकेलना वाले अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग करेंगे ।

उनके पति के गंभीर आरोप का जिला प्रशासन के कोई अधिकारी जवाब देने की स्थिति में भी नहीं है। हालांकि एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि पारिवारिक कलह ही आत्महत्या का कारण बना । लेकिन मृतक के पति का कहना है कि उनके पत्नी का हत्या का कारण नवादा जिले के अधिकारियों के प्रताड़ना के वजह से हुई है ।जिसके विरुद्ध कोर्ट में भी मामला ले जाएंगे । अगर सही तरीके से जांच होगी तो नवादा जिले में पद स्थापित अधिकारी जो पद के अहंकार में अपने मनमर्जी से अधिकारियों व अपने कनीय को परेशान किया करते हैं ।अपने अधिकारों का बेजा इस्तेमाल किया करते हैं ।ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध भी गाज गिरना निश्चित माना जा रहा है । अब देखना है कि इस कांड का सही तरीके से सरकार जांच करा पाती है या नहीं।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को शेल्टर होम की अधीक्षक प्रियंका कुमारी की लाश उनके आवास में ही पंखे से लटकी मिली थी । आत्महत्या की सूचना भी उनके पति ने ही पुलिस को फोन करके दी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर