युवाओं को पर्यावरण के लिए प्रेरित करने का भी एक माध्यम हैं : अमीत
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

- युवाओं के माध्यम से समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु प्रतिबद्ध विद्यार्थी परिषद
देवरिया, 6 जून (हि.स.)।अभाविप के आयाम विकासार्थ विद्यार्थी, देवरिया नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर
एक कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों के सहयोग से पर्यावरण चेतना यात्रा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया।
इस कार्यक्रम में 200 विद्यार्थियों में सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाना और भावी पीढ़ी को पर्यावरण के महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत टीएसएफ कोचिंग संस्थान परिसर से पर्यावरण चेतना यात्रा के साथ हुई। यात्रा के दौरान नारे, बैनर और पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और वृक्षारोपण का संदेश दिया गया। यात्रा में बेरमहिया मंदिर परिसर मेंसंपन्न हुई।
इसके पश्चात परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और नियमित रूप से वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ।
एबीवीपी के जिला संयोजक अमित मणि त्रिपाठी ने कहा पर्यावरण हमारी धरोहर है और इसे संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज का यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है, बल्कि युवाओं को इसके लिए प्रेरित करने का भी एक माध्यम है।
टीएसएफ कोचिंग संस्थान के निदेशक अभिषेक मिश्र ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, हमारे विद्यार्थियों के लिए यह एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री सात्विक, विभाग संयोजक सविनय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्याम मणि, शिखर बरनवाल, आशुतोष मालवीय उपस्थिति रहें ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक