शिक्षक संवर्ग को अर्बन नक्सली कहना अनुचित : शिक्षक साझा मंच
- Admin Admin
- Jun 06, 2025

धमतरी, 6 जून (हि.स.)। शिक्षक साझा मंच के सदस्यों ने एक आदिवासी नेता द्वारा शिक्षकों को अर्बन नक्सली कहने पर विरोध जताया है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सदस्यों ने इसकी शिकायत की है। शिक्षक साझा मंच के सदस्य सदस्य गेवाराम नेताम, राजेश कुमार यादव, दिनेश पाण्डेय, चेतन साहू, शिवेन्द्र साहू, डा भूषण चंद्राकर सहित अन्य ने कहा कि एक आदिवासी नेता द्वारा अर्बन नक्सली कहना अनुचित है। मंच इसकी निंदा करता है। शाला एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया 2025 के तहत शिक्षक संवर्ग के द्वारा अपने अधिकार एवं वाजिब मांगों के निराकरण के लिए तथा शिक्षा व्यवस्था की बुनियादी स्थितियाें पर युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया त्रुटियों एवं विसंगतियों के निराकरण के लिए प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के ऊपर बयान देते हुए कहा कि शिक्षक संवर्ग अर्बन नक्सली की तरह कार्य कर हैं। पूर्व जनप्रतिनिधि एवं एक बड़े राजनीतिक दल के पदाधिकारी होकर के इस प्रकार से राष्ट्र निर्माता शिक्षक संवर्ग के लिए बहुत ही विवादास्पद एवं गैरजिम्मेदाराना बयान देना शिक्षकों के मान सम्मान उनके पद प्रतिष्ठा के लिए गहरा आघात है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा