जेडीए दस्ते ने रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र की तीन बीघा भूमि को करवाया अतिक्रमण मुक्त
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

जयपुर, 4 जून (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई कर रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र की तीन बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-10 में स्थित ग्राम जामड़ोली आगरा रोड पर करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘सत्यम् एन्कलेव’’ के नाम से,सुमेल रोड पर करीब 2 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘कौशल्या विहार’’ के नाम से और मित्तल कॉलेज के पीछे करीब 03 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सडकें, बाउण्ड्रीवाल, मकान का ढांचे सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। इसी प्रकार जोन-13 में स्थित ग्राम अचरोल में करीब 3 बीघा रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र की भूमि के खसरा नंबर 605, 610, 611, 612, 613, 614, 615, 619, 612/6896, 2664 पर मिट्टी, मलबा डालकर, अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को जेडीए दस्ते द्वारा हटाया गया। इससे बारिश के दौरान रामगढ़ बांध में पानी की आवक में बढोतरी होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश