जेडीए ने सात बीघा में बसाई जा रही दाे अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर

जयपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को सात बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि जोन-पीआरएन(नोर्थ) में स्थित सिरसी रोड पर राम विहार कॉलोनी के भूखण्ड संख्या-8ए, 8बी में व्यवसायिक प्रयेजनार्थ होटल ग्रैण्ड टयूलिप अवैध निर्माण किए जाने पर इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ईंटों की दीवारों से चुनवाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई।

जोन-पीआरएन(नोर्थ) में अवस्थित सिरसी रोड कैलाश विहार कॉलोनी में रोड सीमा में करीब 8 स्थानों पर और सिरसी रोड गणेश नगर विस्तार भूखण्ड संख्या 73 के सामने अतिक्रमण कर अवैध रूप से अत्यधिक लम्बाई में बनाए गए चबूतरे, सीढ़ियां, बाउण्ड्रीवाल लगाए गए लोहे के, एंगल सहित अन्य अतिक्रमणों हटवाया जाकर रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

जोन-12 में अवस्थित बैनाड़ रोड में करीब 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘वैष्णव विहार’’ के नाम से और कालवाड़ रोड ग्राम पिण्डोलाई में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर