सोनीपत: रिश्वत केस में फरार जेई गिरफ्तार, एक दिन का रिमांड

सोनीपत, 3 जून (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) रोहतक ने रिश्वत मामले में

फरार चल रहे कनिष्ठ अभियंता दीपक दलाल काे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरियाणा

विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में कार्यरत था और उसकी तैनाती फाजिलपुर, जिला सोनीपत

में थी। उसे पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद उसे सोनीपत

की अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

यह मामला एक किसान द्वारा एक जनवरी 2025 को की गई शिकायत से

जुड़ा है। शिकायत में कहा गया था कि उसके खेत में सरकारी बिजली लाइन के खंभे लगाए गए,

जिनका मुआवजा सरकार द्वारा जारी किया जाना था। इसी बीच रोशन लाल नामक व्यक्ति, जो खुद

को बिजली विभाग का जेई बता रहा था, किसान के घर पहुंचा और 2 लाख 62हजार 500 रुपये के

दो बैंक चेक दिखाकर कहा कि ये चेक उसे मिलने वाले हैं। उसने अधिक मुआवजा दिलवाने के

नाम पर 62 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने पांच हजार रुपये उसे दे दिए

थे और शेष 57 हजार रुपये की मांग जारी रही।

एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक जनवरी को रोशन लाल को रिश्वत

लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा

दर्ज किया गया और 28 फरवरी को चालान अदालत में पेश कर दिया गया था। अब इसी प्रकरण में

नामजद जेई दीपक दलाल की गिरफ्तारी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर