कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
भागलपुर, 2 जून (हि.स.)। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के एक गाँव में 11 वर्षीय महादलित नबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर पीएमसीएच में इलाज में हुई लापरवाही के बाद माैत के खिलाफ सोमवार को भागलपुर के कचहरी चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का जिला महिला कांग्रेस कमिटी एवं नगर कांग्रेस कमिटी द्वारा संयुक्त रूप से पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सृष्टि ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर पीएमसीएच में इलाज में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है। अगर उसे समय पर इलाज मिल गया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। वर्तमान समय में जिस प्रकार से बिहार की महिलाओं एवं बेटियों के साथ इस प्रकार की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। यह सरकार की नाकामी का जीता जागता प्रमाण है। आज की तिथि में आपराधी पूरी तरीके से बेलगाम हो गये है, जिससे समाज की बहू बेटियों को बाहर निकलना काफी कठिन हो गया है। साथ ही साथ पीएमसीएच द्वारा इलाज में की गई लापरवाही अस्पताल प्रबंधन की कुव्यवस्था का पोल खोल रही है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, आरती सिंह, खुशबू मांझी, अर्चना सिंह, खुशबू देवी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, बड्डू खान, नियाज इब्राहिम, वकी शम्स, राजेन्द्र प्र० चौधरी, विजय कुमार, डब्लू मलिक, सादिक हसन, नंद गोपाल, असफाक अंसारी, मो० फिरोज इत्यादि उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



