ड्यूटी ज्वाइन के लिए घर से निकले सीआईएसएफ जवान की पटना स्टेशन पर हुई मौत

अररिया, 29 दिसम्बर (हि.स.)।

अररिया आरएस के वार्ड संख्या चार निवासी राम सिंघासन सिंह के पुत्र एवं सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल धर्मजीत सिंह की पटना स्टेशन पर मौत हो गई।बीते शाम वह घर से छुट्टी बिताकर ड्यूटी हैं करने के लिए घर से निकला था।

ज्वाइन करने के लिए जाने के क्रम में ही पटना स्टेशन पर उनकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई।जिसके बाद रविवार को उनका शव अररिया आरएस लाया गया।शव आने के बाद उनका अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया गया।जिसमे सीआईएसएफ के जवान समेत पूर्व सैनिक,जिला के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

अंतिम संस्कार में पहुंचे अधिकारियों ने उनके शव पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी।मौके पर बिहार पुलिस और सीआईएसएफ जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।मौके पर भारत माता और सीआईएसएफ जवान धर्मजीत सिंह के नाम से नारे लगाए गए।वहीं मौके पर मौजूद पूर्व सैनिकों ने जिला प्रशासन और सीआईएसएफ के अधिकारियों से मृत्योपरांत मिलने वाली सुविधाओं को यथाशीघ्र परिजनों को दिए जाने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर