जांजगीर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की मांग एवं समस्याएं
- Admin Admin
- May 19, 2025

जनदर्शन में आज कुल 82 आवेदन हुए प्राप्त
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 19 मई (हि.स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के आमजनों की मांग, शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को त्वरित कार्रवाई करते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
आज जनदर्शन में तहसील जांजगीर के ग्राम खोखसा निवासी अकतबाई द्वारा पर्ची में नाम जोड़ने, ग्राम पुटपुरा निवासी संतराम सूर्यवंशी द्वारा ऋण माफ करने, तहसील पामगढ़ के ग्राम डुड़गा निवासी मुकेश कुमार रात्रे द्वारा पीएम आवास योजना की राशि दिलाने, तहसील बलौदा के ग्राम बुड़गहन निवासी महेत्तर कैवर्त द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन दिलाने, ग्राम खिसोरा निवासी द्वारिका प्रसाद द्वारा सीमांकन करवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री महोबे ने प्राप्त सभी आवेदनों का संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर शशि कुमार चौधरी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी