
पौड़ी गढ़वाल, 17 जुलाई (हि.स.)। सड़कों से अतिक्रमण को हटाते हुए पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ के नेतृत्व में गुरुवार को राजस्व, जिला विकास प्राधिकरण पालिका और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर भर का निरीक्षण कर अभियान चलाया।
इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ चलानी करवाई अमल में लाई गई और सड़कों के किनारे लगी अतिक्रमण की जद में आ रही फड़ की दुकानों को हटाने की चेतावनी भी दी गई। अभियान के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ ने बताया कि जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया के निर्देशों पर संयुक्त टीम द्वारा बाजार में सर्वे किया गया है, बताया कि जगह-जगह बने अवैध व अस्थाई निर्माण को हटा कर पार्किंग सुविधा बढ़ाने के लिए प्रपोजल तैयार किया जा रहा है।
बताया कि संयुक्त टीम के निरीक्षण में कलेक्ट्रेट के बगल में व बंदोबस्त से लेकर पुरानी जेल तक मल्टी स्टोरी पार्किंग के प्रपोजल को लेकर स्थलीय जायजा लिया गया है। बताया कि निरीक्षण के बाद जल्द मामले में संयुक्त रिपोर्ट बना कर जिलाधिकारी व प्रपोजल शासन को भेजा जाएगा। इस मौके पर एई विकास प्राधिकरण रणवीर सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी, लोक निर्माण विभाग एई किशोर कुमार, कोतवाल कमलेश शर्मा, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, नगरपालिका के कर अधीक्षक रमेश पाठक आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह