विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी का 75 दिवसीय वार्ड प्रवास का संकल्प हुआ पूरा
- Admin Admin
- Oct 02, 2025
— इन दिवसों में विधानसभा क्षेत्र के कई छोटी बड़ी समस्या का त्वरित कराया निदान, लगभग 7000 परिवारों से किया जनसंपर्क,अंतिम दिन कालभैरव वार्ड में किया प्रवास
वाराणसी, 02 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने अपने 75 दिवसीय वार्ड प्रवास संकल्प को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया। गांधी जयंती के दिन गुरूवार को इस लंबे जनसंपर्क व जनसेवा अभियान का समापन कालभैरव वार्ड में स्वच्छता अभियान चलाकर किया गया।
इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान और पौधारोपण भी किया और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टाउनहॉल मैदागिन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अपने इस दीर्घगामी कार्यक्रम का समापन किया।
—हर वार्ड में तीन बार प्रवास, समस्याओं का त्वरित समाधान
डॉ.नीलकंठ तिवारी ने बताया कि 20 जुलाई से 2 अक्टूबर तक चले इस अभियान के दौरान शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के सभी 24 वार्डों में कम से कम तीन बार भ्रमण किया गया। इन 75 दिनों में उनके नेतृत्व में चलाए गए अभियान में वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर,अपर नगर आयुक्त एवं नगर निगम, जलकल के अधिकारी भी साथ रहे। प्रत्येक दिवस स्थानीय समस्याओं को मौके पर ही सुनकर उनका त्वरित समाधान किया गया। पेयजल संकट, सीवर जाम, टूटी नालियां, गली की उखड़ी पटिया जैसे अनेक बुनियादी मुद्दों पर नगर निगम, जलकल और अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में निर्णय लिए गए। कई स्थानों पर तत्काल कार्रवाई की गई, जबकि बड़े कार्यों के लिए विधायक निधि व त्वरित आर्थिक विकास निधि से धनराशि आवंटित की गई।
—7000 परिवारों से सीधा संवाद, 70 से अधिक जनचौपाल
विधायक ने बताया कि इस अभियान के दौरान लगभग 7000 परिवारों से सीधे संवाद स्थापित किया गया और 70 से अधिक जनचौपालों का आयोजन हुआ। लोगों की शिकायतों और सुझावों के आधार पर क्षेत्रीय विकास की योजनाएं बनाई गईं।
—वृक्षारोपण और स्वदेशी को बढ़ावा
प्रत्येक दिन पांच वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर 75 दिनों में 500 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा दुकानदारों को “यहाँ स्वदेशी माल बिकता है” का स्टीकर लगाने के लिए प्रेरित किया गया, जिसे व्यापारियों ने सहर्ष स्वीकारा। इसके अलावा घटी जीएसटी दर के संदर्भ में भी स्थानीय व्यापारियों के बीच जनसंपर्क किया। इन 75 दिनों के प्रवास के दौरान अलग-अलग जगह पर जो भी शिकायतें मिली निराकरण तत्काल करने का प्रयास किया गया।
—साफ-सफाई और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान
प्रवास के दौरान कई वार्डों में कूड़े-मलबे की सफाई, सीवर और जल आपूर्ति लाइनों की मरम्मत, मैनहोल के ढक्कन बदलने, गली पिट व पटिया निर्माण जैसे कार्यों के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया। पौराणिक कुओं के जीर्णोद्धार की भी योजना बनाई गई।
—पार्कों और खेल सुविधाओं का विकास
सभी सार्वजनिक पार्कों का निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार जनहित कार्य कराए गए। कबीरनगर क्षेत्र में स्थानीय युवाओं की मांग पर बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और डिजिटल गुरुकुल जैसी अभिनव पहल की भी नींव रखी गई।
—नागरिक सहभागिता से बना जनअभियान
विधायक के अनुसार इस अभियान की खास बात यह रही कि प्रत्येक दिन के भ्रमण में मंडल अध्यक्ष, पार्षद, भाजपा पदाधिकारी, स्थानीय नागरिक और संबंधित विभागों के अधिकारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे, जिससे हर कार्य में पारदर्शिता और सहभागिता बनी रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



