
रामगढ़, 7 जून (हि.स.)। रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रशियन हॉस्टल, बिरसा मुंडा भवन के पास शनिवार को जामुन के पेड़ से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बरतुआ गांव निवासी प्रभु महतो के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि पीवीयूएनएल के अंतर्गत लेबर सप्लाई यूनिक ट्रेडिंग एजेंसी में प्रभु महतो काम कर रहा था।
ड्यूटी के दौरान ही वह जामुन के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद कर्मियों ने उसे पीवीयूएनएल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पीवीयूएनएल अस्पताल में घायल प्रभु महतो का इलाज नहीं किया गया। इससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है।
सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण और विस्थापित नेता अस्पताल पहुंचे। इसके बाद प्रभु महतो के शव को एंबुलेंस के माध्यम से रशियन हॉस्टल ले गए। विस्थापित नेता ने बताया कि ड्यूटी के दौरान ही प्रभु महतो की मौत हुई है। इसलिए प्रबंधन और एजेंसी से मुआवजा की मांग की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश