पत्रकार की मोटरसाइकिल ले भागे भू माफिया

जम्मू, 19 फ़रवरी (हि.स.)। सांबा में अवैध खनंन एक बड़ा मुद्दा है। जिला प्रशासन के नाक के तले यह भू माफिया लगातार पहाड़ो को छलनी कर रहे हैं। जिला सांबा में जब भी कोई नया जिला अधिकारी आता है तो अवैध खनंन को लेकर बड़ी-बड़ी बैठके की जाती हैं। सख्त कार्रवाई करने की बात की जाती है। उसके बावजूद भी ये भू माफिया गैंग इतना सक्रिय है कि उनके सामने अगर हम यू कहे कि प्रशासन भी फेल हो गया है तो यह कहना गलत नहीं होगा।

ताजा मामला नौनाथ पंचायत का है। जहां पर पिछले तीन दिनों से लगातार अवैध खनंन चल रहा है और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों को छलनी किया जा रहा है। वही यह भू माफिया इतने पर भी नहीं थम रहे हैं जब एक पत्रकारों की टीम ने मौके पर इन भूमाफियाओं का पर्दाफाश करने पहुंची। तो वहा पर अवैध खनंन का काम धड़डले से चल रहा था, साथ ही एक फैरचुनर गाड़ी रास्ते मे रैकी करती नजर आई और इन भू माफियाआ द्वारा इस इलाके में कई जगह अपने गुर्गे भी बैठाए हुए थे। जिसके बाद घगवाल पुलिस की टीम और पत्रकार मौके पर पहुंचते है तो इन भू माफियाओं द्वारा पत्रकार को डराया धमकाया गया। साथ ही उनकी बाइक को भी चोरी कर लिया गया और इन सब पर सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब घगवाल पुलिस की मौजूदगी में किया गया। घगवाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 डंपर और 2 पोकलैंड मशीने और एक ट्राला जब्त कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर