लापता ट्रैक्टर चालक का खेत में दफन मिला शव

किशनगंज,08फरवरी(हि.स.)। जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के बीबीगंज थाना क्षेत्र के पिपला गांव में एक खेत में मिट्टी में दबा एक शव मिला है। शव का एक हाथ मिट्टी से बाहर निकला देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला, जिसके बाद परिजन ने शव की पहचान 13 दिनों से लापता ट्रैक्टर चालक टिंकू कुमार के रूप में की। मृतक जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चारघरिया गांव निवासी टिंकू कुमार थे, जो 25 जनवरी 2025 की शाम से लापता थे।

टिंकू कुमार के बेटे मनोहर और पत्नी ने बताया कि 25 जनवरी की शाम उनके पिता टिंकू ट्रैक्टर लेकर मिट्टी ढुलाई के काम के लिए निकले थे। वह चरघड़िया गांव से मिर्धनडांगी गांव गए थे, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटे। मामले को लेकर ट्रैक्टर मालिक अजेंद्र कुमार ने बहादुरगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 42/25 दर्ज है और पुलिस लापता चालक की तलाश कर रही थी। बीबीगंज थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने कहा कि शव की पहचान टिंकू कुमार के रूप में हो चुकी है। यह एक रहस्यमयी मामला है और हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर