दिव्याग के लिए ’देश का पहला स्थाई आधार सेवा केंद्र’ का शुभारंभ
- Admin Admin
- Jul 08, 2025

हल्द्वानी, 8 जुलाई (हि.स.)। रोशनी सोसायटी (मानसिक दिव्यांग बच्चों के पेरेंट्स की संस्था) द्वारा संचालित नैनीताल जिले का ’जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी, जिला प्रशासन नैनीताल के सहयोग से ’देश का पहला स्थाई आधार सेवा केंद्र’ जो ’दिव्यागजनों’ के लिए ही ’विशेष रुप से’ बनाया गया है का शुभारंभ आज हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट ने फीता काट कर किया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम भी उपस्थित रहे। जिला प्रबंधन समिति नैनीताल में रोशनी सोसायटी के प्रस्ताव पर ’जिलाधिकारी नैनीताल’ ने अनुमति प्रदान की। स्थाई आधार सेवा केंद्र ’हफ्ते में दो दिन (मंगलवार एवं गुरुवार) खोलने का प्रावधान किया गया है।
जिसमें ’सिर्फ दिव्यांग जन ही’ अपना आधार बनवा सकते हैं या अपडेट कर सकते हैं। इस ऐतिहासिक शुरुआत के शुभारंभ’ के अवसर पर रोशनी सोसायटी की अध्यक्ष शिवानी पाल, उपाध्यक्ष हेमा परगाई एवं विशेष बच्चों के अभिवावक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता