सीएम योगी और केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन
- Admin Admin
- Dec 02, 2025

वाराणसी,2 दिसम्बर (हि.स.)। धर्म नगरी वाराणसी में मंगलवार शाम नमोघाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने सबसे पहले काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के मंदिर में विधि विधान से दर्शन किया। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर के गर्भगृह में बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने देश और प्रदेश में सर्वमंगल की कामना की। दर्शन पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी तस्वीरे शेयर की और लिखा कि महादेव की अनादि कृपा से अलंकृत अविनाशी काशी में आज 'काशी के कोतवाल' श्री काल भैरव जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मंदिर प्रांगण में व्याप्त तीक्ष्ण आध्यात्मिकता, बाबा काल भैरव जी की करुणा और संरक्षण-शक्ति का वह आवरण मन को अद्भुत दृढ़ता प्रदान करता है। इस दिव्य अवसर पर बाबा काल भैरव जी से देशवासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद केन्द्रीय मंत्री ने लिखा कि देवाधिदेव महादेव की पावन भूमि काशी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। काशी की दिव्य ऊर्जा, मंदिर प्रांगण की आलोक-धारा और आध्यात्मिक स्पंदन मन में अद्भुत शांति का संचार करते हैं। बाबा विश्वनाथ जी से देश की सुख-समृद्धि और सभी के मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



