जीडीसी कठुआ में आरबीआई के सहयोग से करियर जागरूकता अभियान आयोजित
- Neha Gupta
- Dec 03, 2025

कठुआ, 03 दिसंबर । गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने कॉलेज के निवर्तमान छात्रों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक जम्मू के सहयोग से एक ज्ञानवर्धक करियर जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम जीडीसी कठुआ की प्राचार्या डॉ. सावी बहल के संरक्षण में और करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रोफेसर राकेश सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जीडीसी कठुआ और जीसीडब्ल्यू कठुआ दोनों के छात्रों ने भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में विविध करियर अवसरों, भर्ती प्रक्रियाओं और कौशल आवश्यकताओं से परिचित कराना था, जिसमें आरबीआई में उपलब्ध अवसरों पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर राकेश सिंह के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने छात्रों को पेशेवर संभावनाओं के बारे में ज्ञान प्रदान करने के लिए करियर-उन्मुख पहलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को सही करियर विकल्प चुनने में मार्गदर्शन देने के लिए आरबीआई जम्मू के सहयोगात्मक प्रयास की सराहना की। आरबीआई जम्मू के संसाधन व्यक्ति अनुज रैना प्रबंधक और तहनीयात नून, सहायक प्रबंधक, ने भारतीय रिजर्व बैंक के संगठनात्मक ढाँचे और कार्यों पर आकर्षक और जानकारीपूर्ण सत्र प्रस्तुत किए। उन्होंने आरबीआई ग्रेड-बी अधिकारी और आरबीआई सहायक जैसे पदों के लिए विभिन्न करियर अवसरों, पात्रता शर्तों, परीक्षा पैटर्न और तैयारी रणनीतियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इंटर्नशिप कार्यक्रमों, कौशल संवर्धन और देश में वित्तीय एवं मौद्रिक स्थिरता बनाए रखने में आरबीआई की भूमिका के महत्व पर भी चर्चा की। सत्र में एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र भी शामिल था, जिसमें छात्रों ने परीक्षा की तैयारी, समय प्रबंधन और वित्तीय क्षेत्र में करियर की प्रगति से संबंधित विषयों पर वक्ताओं के साथ उत्साहपूर्वक बातचीत की।
---------------



